कटनी: अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष के घर पर बम से हमला, वीडियो वायरल

Tuesday, May 14, 2024-11:35 AM (IST)

कटनी(संजीव शर्मा): कटनी के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नई बस्ती शाहिद द्वार के पास दो दिन पहले देर रात एक मकान में मोटर साइकल सवार दो युवक बमबारी करके फरार हो गए। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस युवकों की तलाश में जुट गई है।

PunjabKesari

कटनी एसपी अभिजीत रंजन का कहना है कि पुलिस को इस वीडियो के बारे में सोशल मीडिया और पत्रकारों के माध्यम से जानकारी मिली है। इस मामले की किसी भी तरह की शिकायत कोतवाली थाने में नहीं की गई है, बावजूद इसके वीडियो की जांच की जा रही है और वीडियो में बमबाजी की घटना की अंजाम देने वालों की कोतवाली पुलिस तलाश में जुट गई है। जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News