किसानों की कर्जमाफी की लिस्ट में आया पूर्व मंत्री का भी नाम

Wednesday, Jan 23, 2019-11:14 AM (IST)

दमोह: कमलनाथ सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए किसानों से आवेदन भी भरवाए जा रहे हैं। लेकिन अब इसमें कुछ गड़बड़ियां भी सामने आ रही हैं। कहीं कर्जमाफी से 13 रुपए कम हो रहा है तो कहीं 25 रुपए। इसी बीच दमोह से भी एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर कर्जदारों की लिस्ट में पूर्व कृषि मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमारिया का नाम भी शामिल है। बडी़ बात तो यह है कि उन्होंने कोई आवेदन ही नहीं किया फिर भी उनके नाम पर करीब 1.60 लाख का कर्ज दिखाया जा रहा है। 

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Damoh Hindi News, Damoh Hindi Samachar, BJP, Congress, Ramkrishna kusmariya, Name of List, Debt relief 

बता दें कि कुसमारिया पूर्व कृषि मंत्री हैं इन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के खिलाफ बगावती सुर अपनाए थे और वे दो सीटों (दमोह, पथरिया) से चुनाव लड़े थे। हालांकि उन्हें जीत तो नसीब नहीं हुई इसके उलट बीजेपी ने उन्हें पार्टी से ही निष्कासित कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News