मालिनी गौड़ और गौड़ परिवार को पूर्व सांसद ने बताया आतंक का पर्याय, कहा- भाजपा भूल कर भी इन्हें टिकट न दें
Saturday, Sep 30, 2023-10:44 AM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): पूर्व राज्यसभा सांसद मेघराज जैन ने एक बार फिर विधानसभा क्षेत्र 4 की विधायक मालिनी गौड़ का विरोध जताया है। मेघराज जैन ने गौड़ परिवार को आंतक का पर्याय बताते हुए कहा कि भाजपा गौड़ परिवार के किसी सदस्य को टिकट न दें, क्योंकि अगर ये जीत भी गए तो भाजपा हार जाएगी।
मेघराज जैन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं बहुत दुख के साथ लिख रहा हुं भाजपा नेतृत्व को निवेदन कर रहा हूं कि इंदौर में गौड़ परिवार को टिकट ना दे और दिया तो मजबूरी में वोट भाजपा को तो देंगे यह जीत भी जाएंगे पर पार्टी हार जाएगी, भाजपा हार जाएगी। कार्यकर्ता हार जाएगा संगठन समाप्त हो जाएगा। हिन्द रक्षक नाम का आतंक जो पारिवारिक आतंक का पर्याय बन चुका है जीतेगा और बाद में भाजपा ही नहीं बचेगी, यह सत्य और पीड़ा है मैं तो सब संगठन हित में लिखा है मेरी कोई व्यक्तिगत कोई परिवार से नाराजगी नहीं उनके कार्यों से पार्टी को बचाना है।