चुनाव से पहले पथरिया के चार कांग्रेस नेताओं ने ली शपथ, MLA रामबाई और BJP प्रत्याशी के लिए बन सकते हैं खतरे की घंटी

Wednesday, Oct 04, 2023-01:18 PM (IST)

दमोह(इम्तियाज चिश्ती): एमपी अजब है सबसे गजब है यह साबित तब हो गया जब एक ही विधानसभा से और एक ही पार्टी के चारों दावेदारों ने एक साथ शपथ ली, वो भी कांग्रेसी विधायक बनाने की। जी हां यह चारों महाशय है दमोह जिले की पथरिया से कांग्रेस से टिकट की मांग करने वाले नेता लक्ष्मण सिंह, गौरव पटेल, राव बिरजेंद्र सिंह और धर्मेंद्र कटारे। अब आप सोच रहे होंगे कि चारों दावेदार भी है और सबने हरसिध्दि मंदिर में पुजारी के सामने एक साथ शपथ भी ली।

PunjabKesari

दरअसल, ये चारों टिकट के लिए जोर आजमाइश करने में लगे हुए है। आलाकमान को इस बात की भनक पड़ गई कि ये चारों एक दूसरे की जीत में बाधा बन सकते हैं। इसलिए ऊपर हाईकमान का आदेश कहे या फटकार ऐसी पड़ी कि चारों लोग मां हरसिद्धि दरबार में एक दूसरे को यह विश्वास दिलाने पहुंच गए कि कोई किसी का विरोध नहीं करेगा और हर सूरत में कांग्रेसी विधायक बनायेगें।
PunjabKesari

ये तो थी कांग्रेस की बात जिसकी शायद गुत्थी सुलझ गई हो अब टेंशन है तो पथरिया की दबंग विधायक रामबाई और भाजपाई प्रत्याशी लखन पटेल को अब ये लोग किस मंदिर में शपथ लेते है यह देखना अभी बाकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News