चार नन्हें शावको के दिखी बाघिन, नजारा देखकर उत्साहित हुए पर्यटक

Monday, May 30, 2022-01:02 PM (IST)

उमरिया (शैलेंद्र सिंह): बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (bandhavgarh tiger reserve) से बाघिन का अपने चार शावकों के साथ एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक बाघिन अपने चार शावकों के साथ जिप्सी के सामने से सड़क पार कर रही है और यह वीडियो जंगल में घूमने आए पर्यटकों ने बनाया है। यह नजारा देखकर पर्यटक उत्साहित हो उठे। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगलों में लगातार बाघों की साइटिंग होती है और क्षेत्रों में बाघों की हलचल रहती है।

बाघिन वाले वीडियो की पुष्टि होना बाकी 

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में रहने वालों की माने तो कभी भी वन्य प्राणी देखने को मिल जाते हैं। बाघ हो या फिर भालू और हाथी सहित वन्य प्राणी मिलते रहते हैं। लेकिन सफारी में गए पर्यटक ओने यह नजारा देखा तो तुरंत ही बिना समय गवाएं वीडियो को अपने मोबाइल और कैमरा में कैद कर लिया। वीडियो के संबंध में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उप महासंचालक और टाइगर रिजर्व के पर्यटन प्रभारी ने कहा वीडियो को लेकर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि वीडियो देखने के बाद ही पुष्टि की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News