छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को मिला दिवाली का तोहफा, महंगाई भत्ते में हुई चार प्रतिशत की बढ़ोतरी
Wednesday, Oct 16, 2024-02:03 PM (IST)
रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की बुधवार को घोषणा की। साय सरकार ने महंगाई भत्ता 46% से बढ़कर 50% किए जाने की घोषणा की है। 1अक्टूबर से राज्य के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा। कैबिनेट की बैठक से पहले मुख्यमंत्री ने 4% बढ़ा महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की है। इससे राज्य में अब महंगाई भत्ता मूल वेतन का 50 प्रतिशत हो जाएगा। इससे यह केंद्र सरकार के बराबर हो जाएगा।
राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया इस फैसले से राज्य सरकार के करीब 3.90 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा। यह बढ़ोतरी इस वर्ष एक अक्टूबर से प्रभावी होगी। इससे पहले मार्च की शुरुआत में साय सरकार ने डीए में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी, जिससे यह मूल वेतन का 46 प्रतिशत हो गया था।