एक्शन में कृषि मंत्री कमल पटेल, बीज निगम के चार अधिकारी निलंबित

Thursday, Jun 10, 2021-10:05 PM (IST)

खंडवा: खंडवा जिले में बीज निगम के चार बड़े अधिकारियों को निलबिंत किया गया है। बैतूल में भी मंत्री कमल पटेल के निर्देश पर चोपना में छापेमारी की गई। विगत दिनों खंडवा में बीजों के नकली टैग पकड़े गए थे। इसी कड़ी में आज भोपाल से कृषि विभाग ने खंडवा पदस्थ चार बीज निगम के अधिकारियों को प्रथम दृष्टया कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इनमें जिले के प्रभारी एवं उप बीज प्रमाणीकरण अधिकारी पीपी सिंह के अलावा सहायक बीज प्रमाणीकरण अधिकारी राजाराम बडोले, जयंत कुल्हारे, सुरेश कुमार, अखिलेश चौहान को निलंबित किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News