गर्ल फ्रेंड ने लड़के को फोन कर मिलने बुलाया, फिर तीन साथियों के साथ ढाबे के कमरे में कर दिया कांड...

Friday, Oct 31, 2025-12:16 PM (IST)

कटनी : मध्य प्रदेश के कटनी जिले में पुलिस ने लूट और ब्लैकमेलिंग गिरोह का पर्दाफाश किया है। ये गिरोह बेहद अनोखे ढंग से लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। हालांकि इस बार बरही थाना क्षेत्र निवासी युवक ले लूटपाट की घटना में पकड़ा गया। इस गिरोह ने युवक को अपने जाल में फंसा कर 90 हजार रुपए और मोबाइल लूट लिए थे। इस गिरोह में 6 युवक और 4 महिलाएं, युवतियां शामिल थीं। सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

घटना 29 अक्टूबर की है जब बरही निवासी प्रियेश अग्रवाल को उसकी परिचित नेहा नाम की महिला ने लमतरा इंडस्ट्रियल एरिया के एक ढाबे में बुलाया। वहां तीन महिलाएं मिलीं, जिन्होंने उसे कमरे में भेजा। कुछ देर बाद हरान, मोनू उर्फ साहिल, अनिकेत, शिवम, समीर मलिक और समीर खान कमरे में घुस आए और फोटो लेकर वायरल करने की धमकी दी। उन्होंने युवक से मोबाइल और पासवर्ड छीनकर खाते से 90 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए।

पुलिस ने छापेमारी कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया और रुपए व मोबाइल बरामद कर लिए। जांच में सामने आया कि गिरोह के कई सदस्यों पर पहले से आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News