अपराधियों के हौसले बुलंद, ऑटो डील संचालक से 3 बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर छीना बैग

Sunday, Nov 17, 2019-04:59 PM (IST)

बड़वानी (संदीप कुशवाह): जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। इसी दौरान सेंधवा में ऑटो डील संचालक के भतीजे से तीन बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर बैग छीन लिया। वहीं इसके बाद बदमाश पिस्तौल की मूठ आंख के पास मारकर मौके से फरार हो गए। वहीं इसके बाद पीड़ित शोरूम मालिक ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई।

PunjabKesari

मोहन सेल्स सर्विस ऑटो शोरूम के मालिक नंदकिशोर अग्रवाल के भतीजे सर्वेश पिता संजय अग्रवाल ऑटो मोबाईल शोरूम बंद कर घर जाने के लिए निकल रहे थे। उसी समय बाइक पर तीन बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधकर आए और पिस्तौल दिखाकर बैग छीना और आंख के पास पिस्तौल का पिछला हिस्सा मारकर भाग गए।

PunjabKesari

वहीं सर्वेश ने जानकारी देते हुए बताया बैग में चेक और जरूरी कागजात थे। सर्वेश अग्रवाल की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News