दोस्त ही निकला दोस्त का हत्यारा, 3 माह पहले हुई लूट और हत्या का खुलासा

Monday, Apr 03, 2023-07:08 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर पुलिस ने तीन माह पहले हुई व्यापारी की अंधी हत्या का खुलासा किया है। यह हत्या मृतक के दोस्त ने लूट के इरादे से की थी, जिसमें अन्य आरोपियों ने भी उसका साथ दिया था। बीते जनवरी महीने में कोतवाली थाना क्षेत्र बाईपास रोड पर आशाराम बापू के आश्रम के बगल की नाली में अधजला शव पड़ा मिला था। पुलिस ने जब इस शव की शिनाख्त की तो इसकी पहचान जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र के व्यापारी रामकिशोर राठौर के रूप में हुई थी, जो महाराजपुर थाना से गुम था।

PunjabKesari

कोतवाली TI अरविंद दांगी ने बताया कि दो दिन पहले इस हत्याकांड के कुछ सबूत और आरोपियों के सुराग मिले थे। पुलिस ने जब इन आरोपियों में से एक को पकड़ा तो उसने वारदात से जुड़े सारे तार और राज खोल दिए। आरोपियों ने हत्या की वजह व्यापारी की लूट करना बताया है। पुलिस ने इस हत्या कांड में मृतक की लूटी हुई मोटरसाइकिल, सोने की चैन सहित अन्य सामान जब्त किया है और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

PunjabKesari

छतरपुर SP अमित सांघी ने बताया कि हत्या लूट के इरादे से उसके साथी दोस्त ने अपने 2 अन्य साथियों के साथ हत्या की थी उन्हें लगता था कि यह डेढ़ से दो लाख रुपये डाले हुए है जबकि वह पैसे अपने भाई के पास रख आया था। SP ने इस हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम की सराहना की और टीम को दस हजार रुपये नगद इनाम देने की घोषणा की है- अमित सांघी

PunjabKesari

●इनकी रही सराहनीय भूमिका...

उक्त कार्यवाही में कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी, महाराजपुर थाना प्रभारी जीतेंद्र पाटकर, SI रवि उपाध्याय, SI देवेंद्र सिंह यादव, सायबर सेल प्रभारी SI सिद्धार्थ शर्मा सहित प्रधान आरक्षक भूपेंद्र सिंह, राजेश अहिरवार, अरविंद कुशवाहा, आरक्षक अनिल मांझी, विकाश खरे, कपिंद्र सिंह घोष, प्रशांत यादव, आशीष खरे, अजय मिश्रा, रुपेश सूत्रकार, दीपक कुशवाहा, रामशरण त्रिपाठी थाना कोतवाली प्रधान आरक्षक संदीप सिंह तोमर, किशोर रैकवार, आरक्षक धर्मराज पटेल, राहुल भदोरिया, विजय सिंह सायबर सेल छतरपुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News