इंदौर में हाइड्रोलिक मशीन से होगा गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन, महापौर ने तैयारियों को देखा

Monday, Sep 16, 2024-06:59 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): गणेश उत्सव के समापन के पहले नगर निगम ने गणेश विसर्जन की तैयारी शुरू कर दी है, इंदौर नगर निगम ने शहर के 97 स्थानों पर प्रतिमा संग्रहण केंद्र बनाए हैं, इसके साथ ही पर्यावरण हितैषी कुंड का भी निर्माण नगर निगम ने किया है,जहां मिट्टी की प्रतिमाओं को विसर्जित किया जा सकेगा। इसके अलावा शहर की जवाहर टेकरी पर भी गणेश प्रतिमाओं को विसर्जित किया जाएगा, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आज यहां का दौरा करते हुए व्यवस्था को देखा।

PunjabKesari महापौर ने बताया की गणेश जी की प्रतिमाओं को सुरक्षित जवाहर टेकरी पर विधि-विधान से पूजन करके हाइड्रोलिक सिस्टम वाली तकनीक से विसर्जन किया जाएगा। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नागरिकों से अपील की है कि वे तालाबों को सुरक्षित रखने व पर्यावरण को बचाने में सहयोग करें। जोनल कार्यालय सहित चिह्नित स्थानों पर बनाए कुंड में ही मिट्टी की प्रतिमाओं का विसर्जन करें। महापौर के दौरे के दौरान नगर निगम के एमआईसी सदस्यों के अलावा नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News