राजगढ़ के 100 साल पुराने मंदिर में RSS की ड्रेस पहने विराजे गणेशा

Wednesday, Sep 04, 2019-05:50 PM (IST)

राजगढ़: राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में सोमवारिया के 100 वर्ष पुराने बड़े गणेश मंदिर परिसर में गणेश उत्सव समिति के द्वारा गणेश मूर्ति व उनके वाहन चूहे को आरएसएस की पोशाक में प्रतिमा की स्थापना की गई है। इसके दर्शन के लिए लोग दूर -दूर से आ रहे हैं।


PunjabKesari

मंदिर परिसर में स्थापित इन मूर्तियों को सफेट शर्ट, खाकी निकर, काले जूते पहने दिखाया गया है। साथ ही गणेश के हाथ में भगवा झंडा भी थमाया गया है। बताया गया है गणेश उत्सव समिति ने आरएसएस की कार्य प्रणाली से प्रेरित होकर आरएसएस के स्वयं सेवक गणवेश धारी मूर्ति के रूप में गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News