लिफ्ट देकर महिलाओं को लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश, ऑटो ड्राइवर के साथ 2 महिला आरोपी गिरफ्तार

Saturday, Nov 26, 2022-05:53 PM (IST)

सीहोर (धर्मेंद्र राय): सीहोर कोतवाली पुलिल ने  राह चलती महिलाओं को आटो में लिफ्ट देकर उनके गहने चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के सरगना ऑटो ड्राइवर समेत 2 महिला साथियों को गिरफ्तार किया है।

PunjabKesari

सीहोर सीएसपी निरंजन राजपूत ने बताया कि आरोपी अपने आटो में 2 महिलाओं को बैठाकर राह चलती उन महिलाओं को गैंग शिकार बनाती थी जो गले मे सोने की चेन या मंगलसूत्र पहनी होती थी। उन महिलाओं को लिफ्ट के बहाने आटो में बिठाया जाता था फिर पहले से ऑटो में बैठी महिलाएं मौका पाकर लिफ्ट लेकर बैठी महिला के गले से सोने की चेन निकाल लेती थी। उसके बाद ऑटो चालक अपने गैंग की दोनों महिलाओं के साथ फरार हो जाते थे। नगर में इस प्रकार की 2 घटनाएं होने के बाद कोतवाली पुलिस ने अपनी एक स्पेशल टीम गठित कर मामले की विवेचना शुरु की और भोपाल के एक ऑटो चालक व उसकी दो महिला साथियों को पकड़ कर मामले का पर्दाफाश किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News