खिरकिया में गरबा उत्सव की धूम, विजेताओं को मिले आर्कषक ईनाम

10/3/2022 10:41:28 AM

हरदा (राकेश खरका): खिरकिया नगर (Khirkiya city) में नवरात्र (navratri 2022) के पावन पर्व के अवसर पर मां की आराधना करने के अलग-अलग तरीकों में गरबा नृत्य सबसे अलग है। महिला-पुरुष के अलावा बच्चियों में गरबा (garva) खेलने का क्रेज देखा जा रहा है खिरकिया नगर (Khirkiya city) में भी बड़े स्तर पर पहली बार गरबा महोत्सव (garva festival) मनाया गया। जिसे नगर की दो युवा महिला पार्षद ने प्रायोजित किया। 3 दिन तक चले गरबा महोत्सव (garva festival) के अंतिम दिन परिणाम की घोषणा की गई। बेहद दिलचस्प प्रतियोगिता आयोजित की गई। गरबे के बीच-बीच में रविंद्र दुआ और पीयूष सोनी की ओर से पब्लिक से बूझो तो जानो वाली पहेलियां पूछी गई। जिसका भीड़ में से पहले जवाब देने वालों को इनाम स्वरूप गिफ्ट हैम्पर दिए गए।

निर्णायकों ने सुनाया फैसला

गरबा महोत्सव के निर्णायक भूमिका के लिए हरदा से मौसमी डाले औऱ अनुष्का पराशर खिरकिया आई और उन्होंने पूरे समय गरबे में प्रतिभागियों को देखकर उनका जजमेंट दिया। गरबे में पहले स्थान अवनी जैन को स्मार्ट टीवी जोकि छोटू ठाकुर की ओर से दी गई। दूसरे स्थान पर रही आयुषी राठौड़ को प्रीति रामेश्वर दशोरे की ओर से म्यूजिक सिस्टम उपहार में दिया गया और तीसरे स्थान पर रही दिव्यांशी सिंह को पंकज धुप्पड़ की ओर से मिक्सर ग्राइंडर पुरस्कार स्वरूप में दिया गया।

PunjabKesari

इसके अलावा भी कई तरह के इनाम अन्य लोगों के द्वारा दिए गए। जिसमें पत्रकार राकेश खरका, टीनू अग्रवाल, वैशाली मैचिंग सेंटर, व्हेरायटी स्टोर,गंगा ज्वेलर्स, छम छम ज्वेलर्स, ठिकाना कैफे, बालाजी बिल्डिंग मटेरियल, सूर्योदय स्कूल, सांई गुर्जर टेंट हाउस, लिटिल लीडर्स स्कूल, गुर्जर बाल विद्या पीठ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का विशेष सहयोग रहा।

गरबा में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई आयोजित

गरबा महोत्सव में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें प्रथम स्थान पर आस्था वर्मा (मां दुर्गा) बनी, दूसरे स्थान पर तनिष्का सिंह (डॉक्टर) बनी। तृतीय छोटी सी बच्ची वैदिका (माता अहिल्या) बनी फैंसी ड्रेस की विजेता बच्चियों को टीआई सुनील यादव और एसआई प्रियंका पाठक की ओर से पुरस्कार दिए गए।

कार्यक्रम में गरबा कोरियोग्राफर मिलिंद खण्डेल की बेहद सराहना की गई। संचालन अंकित अवस्थी के द्वारा किया गया। आभार पार्षद नेहा दुआ ने किया। इसके अलावा नगर परिषद उपाध्यक्ष विजयंत गौड़, पार्षद लक्ष्मी यादव, बीजेपी नेता सुधीर सोनी, हरदा से आईजी, टीआई सुनील यादव, एसआई प्रियंका पाठक ने भी संबोधित किया। 

कार्यक्रम में टीआई सुनील यादव, एसआई प्रियंका पाठक पुलिस स्टाफ, पत्रकार संघ के सदस्य अन्य पत्रकार साथी, पार्षद वंदना इरलावत, राजेश मालाकार, सुरेंद्र आठनेर, किरण आठनेर सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष बच्चे उपस्थित रहे। वहीं लोगों के द्वारा इतने भव्य आयोजन औऱ छोटे से नगर की बच्चियों को एक प्लेटफार्म उपलब्ध करवाने के लिए दोनों पार्षद नेहा दुआ और सोनम सोनी की प्रशंसा की गई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News