विधानसभा-1 से टिकट मिलना सरप्राइज- विजयवर्गीय, इस बार भाजपा प्रदेश में कांग्रेस का सुपड़ा साफ करेगी
9/26/2023 12:56:32 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी हो चुकी है। इंदौर से विधानसभा 1 के लिए एक बार फिर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को टिकट मिला है। इसके बाद कैलाश विजयवर्गीय की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि विधानसभा 1 में भारतीय जनता पार्टी जीतकर रिकार्ड कायम करेगी। जिस समय सूची जारी होने की सूचना मिली मैं मंदिर गया था। भारतीय जनता पार्टी संगठन सोच समझकर टिकट वितरण करती है। विधानसभा-1 से टिकट मिलना मेरे लिए सरप्राइज था।
इस चुनाव में कांग्रेस की गलतफहमी दूर होगी- विजयवर्गीय
विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी संगठन और अनुशासन पर चुनाव जीती है ना कि किसी चेहरे पर। विधानसभा एक में शुक्ला परिवार से मेरे पारिवारिक संबंध है वह हमेशा रहेंगे। चुनाव अलग बात है केवल धार्मिक यात्रा और दिखावे से संजय शुक्ला चुनाव नहीं जीत सकते। चुनाव के असली रणनीतिकार अमित शाह है जो कि हर चीज को बारीकी से समझ कर फैसला करते हैं।
मध्य प्रदेश में इस लिस्ट का पूरा मायने यह है कि कांग्रेस का इस बार सुपड़ा साफ होगा। पार्टी और संगठन का निर्णय सर्वोपरि है चुनाव नहीं लड़ने की बात मैं जरूर कही थी लेकिन पार्टी के निर्णय कोषाहार स्वीकार करता हूं। बतौर पिता मेरा विचार था कि आकाश ने जनता के बीच अच्छा काम किया है उसे आगे बढ़ना चाहिए। आकाश को टिकट मिले या ना मिले यह पार्टी का निर्णय होगा।
15 साल बाद फिर से हुई शहर वापसी
विजयवर्गीय की 15 साल बाद ‘शहर वापसी’ हुई है। 1990 में उन्हें भाजपा ने चार नंबर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया था। इसके बाद वे लगातर तीन बार अपने गृह क्षेत्र दो नंबर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे। वर्ष 2008 के चुनाव में संगठन ने उन्हें महू विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया था। वर्ष 2014 में वे महू से विधायक रहे, लेकिन पिछला विधानसभा चुनाव उन्होंने लड़ने से इनकार कर दिया था और केंद्र की राजनीति में सक्रिय हो गए थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Masik Shivratri: आज है साल 2023 का आखिरी मासिक शिवरात्रि व्रत, जानें मुहूर्त और खास उपाय

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस में किया आमंत्रित, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

New Year: नए साल पर घर में लगाएं ये पौधे, होगी खुशियों की भरमार

देश के पप्पू राहुल गांधी तो यूपी के पप्पू हैं अखिलेश यादव: प्रो रामशंकर कठेरिया