गांधी के हत्यारे गोडसे को गिरिराज सिंह ने बताया भारत का सपूत, कांग्रेस ने पलटकर दिया ये जबाव

Saturday, Jun 10, 2023-12:15 PM (IST)

रायपुर (सतेंद्र शर्मा): विवादित बयान देकर विवादों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने एक बार फिर से ऐसा बयान दे दिया है, जिससे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस (congress) को बीजेपी (bjp) पर हमला करने का मौका मिल गया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने ताजे बयान में 'गांधी के हत्यारे गोडसे (godse) को भारत का सपूत बताया है'. उन्होंने अपने बयान में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) की वकालत करते हुए कहा कि जो लोग खुद को बाबर और औरंगजेब (babur and aurangzeb) की औलाद कहलाने में खुशी महसूस करते हैं, वे भारत माता (bharat mata) के सच्चे पुत्र नहीं हो सकते हैं.

गिरिराज ने गोडसे का महिमामंडन करके राष्ट्रपिता का अपमान किया: कांग्रेस 

वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील शुक्ला (sushil shukla) ने पलटवार करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने गोडसे का महिमामंडन कर के एक बार फिर से राष्ट्रपिता का अपमान किया है. यह भाजपा का गोडसेवादी चरित्र हैं. भाजपा के हर छोटे बड़े नेता ने कभी न कभी गोडसे की तारीफ की है. यह सिर्फ बापू का नहीं, बल्कि भारत की जनता का अपमान है. सुशील शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश के पीएम जबाव दे कि वे अपने मंत्री के बयान से कितने सहमत हैं. 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News