आपसी कहासुनी को लेकर युवती ने युवक को मारा चाकू, असल कारणों की जांच कर रही पुलिस

Tuesday, May 10, 2022-06:09 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में अपराधों पर लगाम लगने के वजह और सामने आ रहे है। इंदौरवासियों में पुलिस को लेकर शायद कोई खौफ नहीं है। इसलिए वे धड़ल्ले से वारदात को अंजाम दे रहे हैं। संयोगितागंज थाना क्षेत्र में एक युवती ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। घटना नेहरू स्टेडियम के पास की है। हमले में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे बाद में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि युवक और युवती दोनों अच्चे दोस्त हैं। हालांकि युवती ने युवक पर हमला क्यों किया, इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है। 

PunjabKesari

असल कारणों की जांच कर रही है पुलिस 

नेहरू स्टेडियम के पास रहने वाले घायल युवक के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक सुमित की आरोपी युवती पहले से ही दोस्ती थी। लेकिन बाद में दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद दोनों के बीच दूरियां बढ़ गई। परिजनों के मुताबिक चार दिन पहले युवती, युवक के घर आई थी। लेकिन उसे सुमित नहीं मिला। जिसके बाद युवती ने मंगलवार सुबह आकर वारदात को अंजाम दिया। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News