नर्मदा नदी के किनारे ‘पापा की परियां’ सरेआम पीती दिखीं शराब, वीडियो वायरल
Wednesday, Dec 24, 2025-12:06 PM (IST)
डिंडौरी। (सुरेंद्र सिंह): जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पवित्र नदी नर्मदा के तट पर नाबालिग लड़कियों को सरेआम शराब पीते हुए देखा जा सकता है। जानकारी के अनुसार, नर्मदा नदी के किनारे दो नाबालिग लड़कियाँ शराब पीकर जन्मदिन मनाती नजर आईं। इन लड़कियों की इस हरकत का वीडियो किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो वायरल होने के बाद शहर में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि यह मामला डिंडौरी नगर के डेम घाट का है। हालांकि, हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते, लेकिन वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दो नाबालिग लड़कियाँ नर्मदा तट पर केक काटकर जन्मदिन मना रही हैं।
हैरान करने वाली बात यह है कि ये लड़कियाँ सरेआम शराब का सेवन भी कर रही हैं। पवित्र नर्मदा नदी के तट पर इस तरह की गतिविधि सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।

