20 हजार की फिरौती दो, नहीं तो बेटी को भुगतना होगा अंजाम

8/8/2018 3:54:14 PM

नीमच : प्रदेश में बदमाशों के हौसले लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा मामला झांतला गांव से सामने आया है। जहां अज्ञात ने महिला अध्यापक को एक पत्र के ज़रिए धमकी दी कि अगर वो सात अगस्त से पहले उसे बीस हजार रुपए फिरौती नहीं देती है तो वो उसकी बेटी के साथ कुछ भी कर सकता है। सात तारीख तो बीत चुकी है लेकिन महिला अभी तक डरी हुई है। धमकी भरे पत्र को अध्यापिका ने पुलिस थाने में देकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक जिले से 80 किमी दूर स्थित नई आबादी ग्राम झांतला में प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ अध्यापिका रंजीता पति राकेश पितलाई ने पुलिस थाने में सूचना दी कि बीते दिन महिला को स्कूल से घर लौटते वक्त दरवाजे पर एक पत्र मिला। जिसमें किसी अज्ञात ने लिखा हुआ था कि उसे बीस हजार रुपए की जरूरत है। सात अगस्त तक अध्यापिका रकम उसके बताए हुए स्थान पर रख दे। अगर वो ऐसा नहीं करती है तो इसका अंजाम उनकी तीन साल की बेटी को भुगतना पड़ेगा। जिसकी सूचना अध्यापिका ने पुलिस थाने में दी। अध्यापिका ने बताया कि पिछले छह साल से वो इसी स्कूल में पदस्थ है और अपनी बेटी के साथ घर में अकेली रहती है। धमकी भरे पत्र के बाद से वो सहमी हुई हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rehan

Recommended News

Related News