प्रहलाद लोधी की सदस्यता को लेकर बोले गोपाल भार्गव- लोकतंत्र की जीत हुई है अंत भला तो सब भला
Tuesday, Dec 10, 2019-12:58 PM (IST)

नरसिंहपुर (रोहित अरोरा): मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले की करेली तहसील में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने पत्रकारों से बात करते हुए पवई विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता की वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा की लोकतंत्र की जीत हुई है अंत भला तो सब भला।
गोपाल भार्गव ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाते हुए कहा की कांग्रेस सरकार द्वारा संविधान को तोड़ा मरोड़ा गया। उन्होंने कहा कि सरकार कौन होती हैं सुप्रीम कोर्ट जाने वाली जाना था तो स्पीकर जाते।
वहीं गोपाल भार्गव अपनी पार्टी की प्रशंसा करते हुए कहा कि लोकतंत्र में एक- एक विधायक का महत्व है। हमारी पार्टी में हमें सभी साथियों का भरपूर सहयोग मिला है।