निजी इंजीनियर के घर से पंचायतों का सरकारी रिकॉर्ड जब्त, कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार ने की छापेमारी
Tuesday, Sep 19, 2023-06:30 PM (IST)

श्योपुर (जेपी शर्मा) : कलेक्टर संजय कुमार के निर्देश पर प्रशासनिक एवं पुलिस की टीम ने श्योपुर की कल्याणपुरम कॉलोनी स्थित एक निजी इंजीनियर के आवास तथा बडौदा में विद्यार्थी सेवा केंद्र के नाम से संचालित एक दुकान पर छापामार कार्रवाई की। आधा सैकड़ा ग्राम पंचायतों का सरकारी रिकॉर्ड जब्त किया गया है। जिसमें निर्माण कार्यों से संबंधित माप पुस्तिकाएं, मस्टर रोल, बिल बाउचर, जॉबकार्ड सहित निर्माण कार्यों से संबंधित फाइलें शामिल है।
कलेक्टर संजय कुमार के निर्देश पर तहसीलदार संजय जैन द्वारा पुलिस अधिकारी के साथ कल्याणपुरम कॉलोनी में रहने वाले निजी इंजीनियर द्वारिका प्रसाद त्रिवेदी के आवास पर छापा मारते हुए निर्माण कार्यों के मूल्यांकन से संबंधित एमबी तथा अन्य फाइलें जब्त की गई है। जिन पंचायतों की एमबी जब्त की गई है, उनमें लाडपुरा, सेवापुर, हासिलपुर, बगदरी, खिरखिरी, बासोद, इन्द्रपुरी, बगदिया, ढोढर, सेमल्दा, ललितपुरा, गलमान्या, हिरनीखेडा, पनवाडा, बांजरली, जैनी, बांसोद, तुलसैफ, दूबडी, उतनवाड, नारायणपुरा, लुहाड, छोटाखेडा, ढोटी, गुहेडा, दलारना कलां, तिल्लीपुर, पच्चीपुरा, बडौदाराम, आसीदा, सोठवा, जैनी, बागल्दा, आसीदा, धीरोली, चकरामपुरा शामिल है। इसके साथ ही विभिन्न निर्माण कार्यों से संबंधित फाइलें भी जब्त की गई है।