बाला बच्चन बोले- ''बुजुर्ग कैदियों को रिहा करने के कानून में सरकार करेगी संशोधन''

2/28/2019 10:26:59 AM

भोपाल: मध्यप्रदेश में नेशनल जेल डीजी कॉन्फ्रेंस के समापन कार्यक्रम में मंत्री गोविंद सिंह ने सिमी आतंकियों के एनकाउंटर की घटना का जिक्र करते हुए प्रदेश की जेलों की व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी है। उन्होंने सिमी एनकाउंटर के बाद जेलों में लगे बाहरी सामानों पर प्रतिबंध को हटाने की वकालत की है। उन्होंने कहा है कि 'जेल में बाहरी सामान पर लगे प्रतिबंध को हटाया जाना चाहिए। जेलों में कैदियों की संख्या को लेकर उन्होंने कहा कि पुलिस के टारगेट के चक्कर में जेल में कैदियों की संख्या बढ़ती है। जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदी हैं'। 


PunjabKesari

इधर,  गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि 'कॉन्फ्रेंस में निकले सुझावों को सबसे पहले प्रदेश की जेलों में लागू किया जाएगा। उन्होंने 70 साल के बुजुर्ग कैदियों को रिहा करने को लेकर कानून में संसोधन करने के साथ कैदियों के प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचने की बात कही।'

PunjabKesari
 

बुजुर्ग कैदियों को छोड़ने की मांग
एमपी जेल डीजी संजय चौधरी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के पहले जेलों की फकीरी पर अपना दर्द बयां किया था। लेकिन समापन कार्यक्रम में उन्होंने सरकार के सामने कई मांगे रखी। उन्होंने जेलों में बंद बुजुर्ग कैदियों को छोड़ने पर सरकार को विचार करने की बात कही। साथ ही उन्होंने बताया कि जेल विभाग के पास संसाधनों की बहुत कमी है। जेलों में मेडिकल की व्यवस्था नहीं है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News