इंदौर के 27 बर्तन व्यापारियों पर GST की Raid, सतना, ग्वालियर और रतलाम में भी छापेमारी

Thursday, Sep 28, 2023-01:01 PM (IST)

इंदौर: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में जीएसटी (GST) विभाग की टीम ने बर्तन बाजार में छापेमारी की। इस दौरान जीएसटी टीम ने 27 बर्तन कारोबारियों के 48 ठिकानों पर दबिश दी। जानकारी के अनुसार 2 करोड़ की कर चोरी का अनुमान लगाया गया है। कार्रवाई जीएसटी (GST) अपर आयुक्त के निर्देश पर हुई है।

सूत्रों की मानें तो जीएसटी विभाग ने इंदौर की 10 बड़ी फर्म सहित ग्वालियर, सतना और रतलाम के बर्तन कारोबारियों के यहां भी कार्रवाई की है। सभी के यहां जीएसटी की बड़ी रकम चोरी का खुलासा हुआ है। टीम द्वारा सभी ठिकानों पर टैक्स से संबंधित दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। प्रदेशभर में एक साथ हुई इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप का माहौल है। फिलहाल कार्रवाई जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News