GST के राज्यकर विभाग ने लगाई 10 लाख रु की पेनल्टी लगाई

11/3/2018 6:48:55 PM

रतलाम: जावरा, मंदसौर, नीमच और रतलाम में जांच अभियान के दौरान जीएसटी के राज्य कर विभाग ने 15 वाहनों पर 10 लाख रुपए से ज्यादा की पैनाल्टी लगाई है। ये पेनाल्टी जांच के दौरान माल की अंडर बिलिंग निकलने पर लगाई गई है।

 जांच के दौरान जो ट्रक पकड़े हैं उनमें जी एस टी न चुकाना मिला था। इन ट्रकों को जब्त कर लिया गया है। जांच में गल्त होने पर इन पर दस लाख रुपए से ज्यादा की पैनाल्टी लगाई है। इनमें से 15 में से 7 वाहन मालिकों ने  6 लाख रुपए जमा करा दिए हैं। बाकी के 8 वाहनों की जांच अभी शेष है।

जीएसटी के राज्य कर आयुक्त आर. के. तिवारी ने बताया मुख्यालय से जांच के आदेश के बाद धारा 68 में प्रदत शक्तियों के अंतर्गत रतलाम, मंदसौर, नीमच, जावरा आदि स्थानों पर जांच कर कार्रवाई की गई। जांच में 15 ट्रक ऐसे मिले जिसमें बिलों में गड़बड़ी निकली। इसके बाद इन पर पैनाल्टी लगाई है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News