कमलनाथ के मंत्री पर अतिथि विद्वानों और छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप

1/1/2020 10:57:04 AM

रीवा(भूपेंद्र सिंह): गर्ल्स डिग्री कॉलेज रीवा की छात्राओं सहित अतिथि विद्वानों ने मध्य प्रदेश कैबिनेट के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दरअसल, मंत्री जीतू पटवारी से मिलने आई अतिथि विद्वानों ने मंत्री जीतू पटवारी पर आरोप लगाया है कि मंत्री ने उनसे गलत लहजे में बात की और इधर आ, उधर जा जैसे तू ऐसा कर ले तू वैसा कर ले शब्दों का प्रयोग किया गया है जोकि निंदनीय है। 

PunjabKesari

मध्य प्रदेश कैबिनेट के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी बीते कल अपने एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आए थे। जहां उन्होंने गर्ल्स डिग्री कॉलेज रीवा में नवनिर्मित छात्रावास भवन सहित ऑडिटोरियम का लोकार्पण किया। इस दौरान वहां की छात्राओं से संवाद भी किया। इस दौरान छात्राओं ने आरोप लगाया कि उच्च शिक्षा मंत्री ने उनसे गलत लहजे में बात की। वे काफी देर से बैनर और पोस्टर लेकर खड़ी थी जो पुलिस व कार्यकर्ताओ द्वारा फाड़ दिए गए। साथ ही मंत्री ने उनकी बातों को नहीं सुना।

PunjabKesari

छात्राओं ने कहा कि, उन्हें मंत्री से बहुत सारी उम्मीदे थी। मोबाइल वितरण योजना जो कि वर्तमान सरकार ने रोक रखी थी अब दोबरा शुरु होने की उम्मीद थी लेकिन अब मंत्री के वादे टूटते नजर आ रहे है। हमें इंतजार था कि मोबाइल फ़ोन दिया जाएगा जो की अभी तक नहीं दिया गया है। दस हजार रूपए फीस देने के बाद भी उन्हें डिग्री नहीं मिली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News