ग्वालियर का शिल्प मेला बना लोगों के आकर्षण का केंद्र, देशभर की हस्त शिल्प कला के लगे हैं स्टॉल

2/15/2021 7:54:51 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): व्यापार मेला कोरोना महामारी के चलते इस साल देरी से शुरू हो रहा है। व्यापार मेला 15 फरवरी से शुरू हो रहा है, लेकिन बीते एक महीने से मध्य प्रदेश उद्योग निगम की ओर से लगाए जाने वाले हस्त शिल्प मेला लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

PunjabKesari

इस शिल्प मेले में देशभर के अलग-अलग राज्यों से शिल्पकार अपनी दुकानें लगाए हुए हैं। शिल्पकार हस्तशिल्प से बनी चीजों को लोगों तक पहुंचा रहे हैं। ऐसी ही एक महिला स्वाति नितिन पाने मिसाल नागपुर से ग्वालियर व्यापार मेले की शिल्प बाजार में मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम के आमंत्रण पर पहुंची है।

महिला के पास हर मौके के लिए हाथ से बने बेहतरीन कलात्मक कई तरह के गिफ्ट कलेक्शन हैं, जिन्हें महिला लोगों तक पहुंचा रही है। नागपुर से आई स्वामी नितिन पाने मिसाल पिछले 11 सालों से हस्तशिल्प का काम कर रही हैं।

महिला के हाथों से बनाई गई हस्तशिल्प की वस्तुएं देश के साथ विदेशों में भी पहुंची है। ग्वालियर मेले की शान कहे जाने वाले सिर्फ बाजार हर साल 1 माह के लिए संचालित किया जाता है और खासतौर पर घरों को सजाने का कलात्मक सामान को खरीदने लोग यहां दूर-दूर से आते हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shahil sharma

Recommended News

Related News