हरदा में 2 भाई बाइक समेत नहर में डूबे, एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी

Monday, Feb 03, 2020-01:29 PM (IST)

हरदा: मध्य प्रदेश के हरदा जिले के टिमरनी क्षेत्र के एक गांव में स्थित नहर में दो भाई बाइक समेत डूब गए, जिससे एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा लापता है। गोताखोर और पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों की तलाश कर रहे हैं। एक भाई तरुण सोलंकी (18) का शव मिला है, वहीं दूसरे राज सोलंकी (17) का पता नहीं लग सका है।

PunjabKesari

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना रविवार देर रात की है। जब कपासी गांव निवासी दोनों भाई मोटर बाइक से भादूगांव से दोस्त के साथ मिलकर लौट रहे थे। लौटते समय दोनों भाई बाइक समेत उन्द्राकच्छ नहर में जा गिरे और डूब गए। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बाइक समेत नहर में कैसे गिरे और फिर डूब गए।

पुलिस गोताखोरों की मदद से लापता दूसरे भाई राज सोलंकी की तलाश कर रही है, लेकिन सोमवार को सुबह तक उसका पता नहीं चल सका है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर तरुण के शव को पीएम के लिए भेजा है। तरुण पिता बेनीराम सोलंकी टिमरनी में एक कपड़ा दुकान पर काम करता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News