SC/ST एक्ट: HC ने सरकार से पूछा, CM ने बयान दिया था ''बिना जांच गिरफ्तारी नहीं होगी''?

10/3/2018 11:15:52 AM

ग्वालियर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एससी-एसटी एक्ट को लेकर दिए बयान पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है। सोमवार को मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस जीएस अहलूवालिया ने कहा,'सरकारी वकील ये बताएं कि क्या मुख्यमंत्री ने ऐसा कोई बयान दिया है कि मध्यप्रदेश में एससी-एसटी एक्ट के मामलों में जांच के बिना गिरफ्तारी नहीं की जाएगी?'

4 अक्टूबर को होगी मामले की सुनवाई
मामले की अगली सुनवाई चार अक्टूबर को होगी, जिसमें एसपी रैंक के अधिकारी को शपथ पत्र पर जवाब पेश करने के निर्देश दिए गए हैं।

PunjabKesari

बालाघाट में 20 सितंबर को दिया था बयान
बता दें कि प्रदेशभर में एससी एसटी को लेकर हो रहे आंदोलनों के बीच 20 सितंबर को सीएम शिवराज ने बालाघाट जिला मुख्यालय में अपने एक बयान में कहा था कि 'एससी-एसटी एक्ट के अंतर्गत जांच के बगैर गिरफ्तारी नहीं होगी'। सीएम ने ट्वीटर के जरिए भी इसकी जानकारी दी।

PunjabKesari

प्रदेश के महाधिवक्ता पुरुषेंद्र कौरव ने भी कहा था कि मुख्यमंत्री का यह सैद्धांतिक निर्णय है। राज्य सरकार इस मसले पर प्रारंभिक जांच किए जाने का प्रशासनिक फैसला कर सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Prashar

Recommended News

Related News