jhiram ghati kand update: HC ने जांच कमेटी पर आगामी आदेश तक लगाई रोक, कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया जांच प्रभावित करने का आरोप

Wednesday, May 11, 2022-05:37 PM (IST)

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के सबसे चर्चित झीरम घाटी कांड को लेकर हाईकोर्ट में आज अहम सुनवाई है। राज्य सरकार की तरफ से बनाई गई जांच कमेटी पर आगामी आदेश तक कोर्ट ने रोक लगा दी है। झीरम कांड को लेकर भाजपा और कांग्रेस, एक दूसरे पर बयानों को लेकर हमलावर है। बिलासपुर हाईकोर्ट में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने याचिका लगाई थी जिस पर आज सुनवाई संपन्न हुई है। 

PunjabKesari

4 जुलाई को होगी हाईकोर्ट में सुनवाई 

लेकिन अब कांग्रेस ने बीजेपी पर झीरम जांच में अड़ंगा डालने का आरोप लगाया है। झीरम कांड पर जस्टिस प्रशांत मिश्रा ने एक रिपोर्ट बनाई है। इसका प्रतिवेदन विधानसभा में पेश किया जाना था। लेकिन इसके बजाय राज्य सरकार ने झीरम जांच पर षड्यंत्र को लेकर जांच के नए बिंदुओं के साथ जांच फिर से शुरू कराई है। इसी पर बिलासपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी और जस्टिस आरसीएस सामंत ने जांच पर आगामी आदेश तक रोक लगा दी है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 4 जुलाई को होगी। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News