जान पर खेलकर पूरी बस की सवारियों की जान बचाने वाले प्रधान आरक्षक अरविंद रघुवंशी 10 हजार नकद अवार्ड से सम्मानित

Monday, Oct 27, 2025-05:26 PM (IST)

(इजहार खान): प्रधान आरक्षक अरविंद रघुवंशी को 10 हजार रुपये के ईनाम से नवाजा गया है। ये इनाम रघुवंशी को उनकी होशयारी और बहादुरी के लिए दिया गया है। दरसअल 25 अक्टूबर 2025 को वीडियोकोच बस पिछोर से ईसागढ़ होते हुए इंदौर जा रही थी, इसी दौरान बस के आगे इंजन के पास आग लगना शुरु हुई और बस में दहशत का माहौल बन गया। उस समय बस मे 40 से 45 यात्री सवार थे।

 

PunjabKesari

प्रधान आरक्षक अरविंद रघुवंशी ने उस समय दिलेरी दिखाते हुए पहले तो क्लीनर के साथ बस का कांच तोड़कर बाहर निकले और फिर बस की सारी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला।  इसी बहादुरी और दिलेरी के लिए प्रधान आरक्षक को 10 हजार के नकद ईनाम से नवाजा गया है। अगर समय पर उन्होंने दिलेरी और होशयारी नहीं दिखाई होती तो बड़ी घटना हो सकती थी।

क्लीनर छोटू केवट और प्रधान रक्षक अरविंद रघुवंशी ने बस के कांच तोड़कर बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को सुरक्षित निकाला था। प्रधान आरक्षक अरविंद रघुवंशी थाना कदवाया जिला अशोकनगर में पदस्थ हैं। लिहाजा अब इस बहादुरी के लिए पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने अरविंद रघुवंशी को कैश अवार्ड से नवाजा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News