गुना हादसे पर स्वास्थ्य मंत्री ने जताया शोक, बोले प्रदेश सरकार मजदूरों का करा रही है इलाज

5/14/2020 2:05:34 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने गुना हादसे में 8 मजदूरों के मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि गुना में 8 मजदूरों की जान जाना बेहद दुःखद है। यूपी सरकार मजदूरों के परिवार को दो लाख की सहायता राशि की घोषणा कर चुकी है। मध्य प्रदेश सरकार घायलों का इलाज करा रही है। सरकार उनकी हर संभव मदद करेंगी। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कैदियों को लेकर भी सरकार ने कई बदलाव किए हैं। उन्होंने कहा कि पेरोल की अवधि 60 दिन से बढ़ाकर 120 दिन की गई हैं। अंतरिम जमानत की अवधि 45 दिन से बढ़ाकर 90 दिन की गई।

PunjabKesari

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इसको लाइफ स्टाइल में शामिल करना पड़ेगा। मरीज 3 दिन के अंदर अस्पताल पहुंच जाए तो कोरोना के 95 फीसदी मरीज बीमारी से ठीक हो जाते हैं। हमें सावधानियां बरतनी पड़ेगी कोरोना संक्रमित मरीज़ो से भी आप सावधानी बरतते हुए मिल सकते हैं। उनसे अवांछित रूप से दूरियां बनाना समाज में नकारात्मकता को बढ़ावा दे रहा है जो सामाजिक रुप से ठीक नहीं है। जहांगीराबाद के लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट करने के प्रश्नों पर डॉक्टर मिश्रा ने कहा कि लोगों के लिए क्वॉरेंटाइन करने का सबसे अच्छा स्थान उनका घर होता है। ऐसे लोगों के उपचार के लिए समुचित प्रबंध करेंगे। दवाइयां उनके घर तक पहुंचाई जाएगी और चिन्हित लोगों को उनके घरों में ही क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पेरोल की अवधि 60 दिन से बढ़ाकर 120 दिन की गई हैं। अंतरिम जमानत की अवधि 45 दिन से बढ़ाकर 90 दिन की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News