गर्मी से बेहाल हुआ MP, भाेपाल में 44 डिग्री पर पहुंचा पारा

Wednesday, May 22, 2019-03:20 PM (IST)

भोपाल: एमपी में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है।नाैतपा के चार दिन पहले ही पूरा प्रदेश भीषण गर्मी से तप गया। मंगलवार काे भाेपाल में पारा 44 डिग्री पर पहुंच गया। यहां यह इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। खरगोन प्रदेश में सबसे गर्म रहा। वहां तापमान 46 डिग्री दर्ज किया गया।

PunjabKesari

हाेशंगाबाद, खजुराहाे, नाैगांव और दमाेह में पारा 45 डिग्री पर पहुंच गया। माैसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि भाेपाल में साेमवार के मुकाबले दिन के तापमान में 2.5 डिग्री का इजाफा हुआ। दिन भर लपट चलती रही। माैसम वैज्ञानिक उदय सरवटे ने बताया कि अभी मौैसम काे प्रभावित करने वाला काेई सिस्टम नहीं है। नमी भी नहीं है। हवा का रुख पश्चिमी है। सूखी हवा चल रही है। इस वजह से तापमान में बढ़ोतरी हुई। 


PunjabKesari

यहां तापमान 43 डिग्री
उज्जैन, धार, रतलाम, खंडवा, ग्वालियर, बैतूल, टीकमगढ़, गुना, सागर, सतना।

PunjabKesari
 

शुक्रवार से गिरेगा तापमान
सरवटे ने बताया कि बुधवार और गुरुवार काे भी ऐसी ही तपिश हाेने का अनुमान है। शुक्रवार से मौैसम बदल सकता है। ग्वालियर- चंबल, नीमच, मंदसौर समेत कई इलाकों में बारिश होगी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News