धनतेरस पर ‘धन’ के साथ अंबर से बरसेगा पानी, राजधानी भोपाल से लेकर इंदौर तक बारिश अलर्ट
Saturday, Oct 18, 2025-04:01 PM (IST)
(मौसम अपडेट):आज धनतेरस का त्यौहार है जहां लोगों पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी वहीं मध्य प्रदेश में अंबर के बरसने के भी आसार है। हवाओं की रुख बदलने के साथ-साथ नमी बढ़ने से धनतेरस पर एक बार फिर मध्य प्रदेश के कई इलाकों में मौसम बदल चुका है। शनिवार को प्रदेश के भोपाल और इंदौर संभाग के जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पिछले कल भी राजधानी भोपाल समेत कई इलाकों में हल्की बारिश हुई थी।
मौसम विभाग के मुताबिक आज भोपाल और इंदौर संभाग के जिलों में बूंदाबांदी की संभावना है। नमी के चलते दक्षिण-पूर्वी और दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश में बादल छाए हैं, जिससे आज हल्की और मध्यम बारिश की संभावना है जताई जा रही है । लिहाजा धनतेरस पर आसमान बरस सकता है।

