गुना में जमकर बरसे बदरा, निहाल देवी मंदिर के पास स्थित पुलिया पर आया पानी, आवागमन रुका

Thursday, Aug 15, 2024-05:41 PM (IST)

गुना। (मिसबाह नूर): भारी बारिश के बीच जिले के दूर-दराज इलाकों में स्थित निचले रास्ते और पुल आवागमन के लिहाज से खतरनाक हो गए हैं। कई स्थानों पर पुल के ऊपर से पानी बह रहा है, जिसकी वजह से दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। जिले के सिरसी थाना क्षेत्र में निहाल देवी मंदिर के पास स्थित पुलिया के ऊपर कई घंटों से पानी बह रहा है, जिसे देखते हुए पुलिस द्वारा एहतियातन आवागमन रोक दिया गया। 

PunjabKesari
थाना प्रभारी सिरसी अभिषेक तिवारी स्वयं मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दी कि जब तक पानी का स्तर कम न हो जाए तब तक पुलिया के ऊपर से निकलने का प्रयास न किया जाए। इस दौरान कई लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिया पार करने का प्रयास करते दिखे, जिसपर पुलिस ने उन्हें फटकार भी लगाई। बता दें कि निहालदेवी क्षेत्र की सिरसी सहित राजस्थान के कई गांवों को गुना जिले से जोड़ती है। बारिश के दौरान इस पुलिया के ऊपर पानी आने पर लोगों को हमेशा परेशानी का सामना करना पड़ता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News