हरदा में नगर पालिका ने आईटीआई कॉलेज के पास अतिक्रमण पर की बड़ी कार्रवाई

Wednesday, Jan 08, 2025-03:32 PM (IST)

हरदा। (राकेश खरका): मध्य प्रदेश के हरदा जिले में वार्ड नंबर 31 में  आईटीआई कॉलेज के पास और मांग मोहल्ले से नगर पालिका के अमले ने अवैध अतिक्रमण हटा दिया है। इस दौरान अतिक्रमणधारियों और नगर पालिका कर्मचारियों के बिच जमकर बहसबाजी हुई। नगर पालिका सीएमओ का कहना है की नगर पालिका क्षेत्र में लोगों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है।अतिक्रमणधारियों को पहले ही नोटिस दिए जा चुके हैं इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया। शहर में जगह-जगह लोगों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा है जिसको लेकर नगर पालिका द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।

PunjabKesari विगत दिनों शनि मंदिर के पास से अवैध अतिक्रमण हटाया गया था उसके बाद LIC ऑफिस के पास से भी अतिक्रमण हटाया गया था, साथ ही नई सब्जी मंडी से भी अतिक्रमण हटाया गया था। बुधवार को सुबह 11 बजे से वार्ड नंबर 31 में आईटीआई कॉलेज के पास लोगों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा था जिसको जेसीबी की मदद से हटाया गया। इसके बाद मांग मोहल्ले से भी अवैध अतिक्रमण हटाया गया इस दौरान अतिक्रमणकारियों और नगर पालिका कर्मचारियों की हल्की सी तू-तू ,मै-मै सुनने को मिली।

PunjabKesari नगर पालिका सीएमओ कमलेश पाटीदार ने जानकारी देते बताया है कि बार - बार लोगों की शिकायत आ रही थी की खंडवा बायपास स्टेट हाइवे पर आईटीआई कॉलेज के पास दुकानदारों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर रखा है, जिनको पूर्व में नोटिस दिए गए थे। आज कुछ लोगों ने स्वयं से अतिक्रमण हटा लिया और अन्य लोगों का जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाया गया है। नगर पालिका क्षेत्र में किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News