ढाई करोड़ में बिका 42.59 कैरेट हीरा, मजदूर को मिलेंगे 2 करोड़ 37 लाख रुपए

12/29/2018 6:11:36 PM

पन्ना: इसी साल 9 अक्टूबर को पन्ना की एक हीरा खदान में मजदूर को मिला 42.59 कैरेट का हीरा शनिवार को हुई नीलामी में 2 करोड़ 55 लाख में बिक गया। हीरे की नीलामी के बाद 13.5 प्रतिशत रायल्टी  (18 लाख 888) काट कर मजदूर 2 करोड़ 37 लाख रुपए दिए जाएंगे। इस हीरे को खरीदने के लिए इस बार देशभर से करीब एक सैकड़ा हीरा कारोबारी पन्ना पहुंचे थे। नीलामी में हिस्सा लेने वाले व्यापारियों की संख्या अधिक होने के कारण जिस पंडाल में हर बार नीलामी होती थी उसके आकार को करीब दोगुना कर दिया गया था।

PunjabKesari, Madhay Pardesh Hindi News, Panna Hindi News, Panna Hindi Samachar, panna Breaking Hindi News, Diamond auction, Collectorate Office

पन्ना की खदानों से प्राप्त हीरों की नीलामी कलेक्ट्रेट के हीरा कार्यालय में 28 दिसंबर की सुबह शुरू हुई। इस नीलामी में कुल 161 हीरे रखे गए हैं। जिनका वजन लगभग 203.26 कैरेट है। इनमें से सभी के लिए 42 और 12 कैरेट के हीरे आकर्षण का केंद्र रहे। खरीदारों द्वारा इन्हीं हीरों को नीलाम करने को लेकर अधिक रुचि दिखाई जा रही थी। हीरा करोबार से जुड़े लोगों के अनुसार ये बड़े हीरे 3 से 6 लाख रुपए प्रति कैरेट की दर से बिक सकते हैं।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News