गौमांस बयान पर नहीं थम रहा लोगों का गुस्सा, हिंदू महासभा ने फूंका रणबीर कपूर का पुतला

Wednesday, Sep 07, 2022-04:59 PM (IST)

उज्जैन (विशाल सिंह): मुझे गौमांस पसंद है रणबीर कपूर का ये बयान उनकी गले की फांस बनता जा रहा है। पहले उज्जैन में महाकाल मंदिर में दर्शन करने का विरोध हुआ। अब शहर में हिंदूवादी संगठनों ने उनका पुतला दह किया है। दरअसल, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बीती शाम अपने फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन के लिए उज्जैन पहुंचे थे। जहां उन्हें हिंदूवादी संगठनों के भारी विरोध के बाद बिना महाकाल दर्शन किए मुंबई लौटना पड़ा था हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी ने विरोध का कारण रणबीर कपूर का बयान कि बीफ मुझे पसंद है मैं बीफ को खाता हूं है।

PunjabKesari

इसी बयान के चलते हिंदू संगठनों ने कल महाकाल मंदिर के गेट पर विरोध किया था व काले झंडे दिखाकर फिल्म के प्रड्यूसर को भी दर्शन करने से रोका था। रणबीर कपूर के इस बयान व उनके उज्जैन आगमन के विरोध में आज हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने रणबीर कपूर का पुतला फूंका।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News