आत्महत्या के इरादे से मुस्लिम महिला तालाब में कूदी, हिंदू शख्स ने जान बचाकर पेश की एकता की मिसाल

Wednesday, Feb 26, 2020-02:10 PM (IST)

जबलपुर(विवेक तिवारी): प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में एक बार फिर हिन्दू मुस्लिम एकता का नायाब उदाहरण देखने को मिला। जहां हनुमानताल के तालाब में एक मुस्लिम महिला आत्महत्या के इरादे से कूद गई जिस पर सतीश तिवारी नामक एक व्यक्ति की नजर पड़ गई। सतीश  ने अपनी जान की फिक्र करे बगैर ही तालाब पर छलांग लगा दी और डूबती हुई महिला को बाहर निकालकर उसकी जान बचा ली और तुरंत उसे अस्पताल लेजाकर इलाज भी करवाया।

PunjabKesari

खास बात यह है कि वह शख्स हिंदू धर्म का है। युवक ने बिना यह सोचे की डूबने वाली महिला किस धर्म की है अपनी जान पर खेल कर उसकी जान बचाई। भले ही सियासत ने इन दो धर्मो के बीच दरार पैदा करने की कितनी भी कोशिश क्यों न कि हो आज सतीश तिवारी की इस एक छलांग ने मानवता के आसमान को छू लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News