जीतू पटवारी बोले- PM हिंदू, CM हिंदू फिर भी हिंदू खतरे में है, यह बड़ा धोखा, हिंदुओं को डरा रही भाजपा

Wednesday, Jan 14, 2026-08:32 PM (IST)

गुना (मिस्बाह नूर) : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बुधवार को पूर्व मंत्री एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयवर्धन सिंह के साथ गुना जिले के ग्राम रानीखेजरा पहुंचे। यहां उन्होंने ग्राम पंचायत एवं वार्ड कांग्रेस कमेटी के गठन को लेकर आयोजित कार्यकतार्ओं की महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित किया। पटवारी ने आगामी विधानसभा चुनाव 2028 के लिए अभी से रणनीति स्पष्ट करते हुए कार्यकतार्ओं में जोश भरा और भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा पर कड़ा प्रहार किया।

जीतू पटवारी ने मीडिया और सूचना तंत्र पर भाजपा के प्रभाव का जिक्र करते हुए कहा कि वर्तमान में मोदी सरकार ने ऐसा मॉडल तैयार कर दिया है कि पूरी मीडिया सरकार के नियंत्रण में है। उन्होंने कहा, सरकार पैसा देगी तो अखबार छपेगा और विज्ञापन रुके तो चैनल बंद हो जाएंगे। इस चुनौती से निपटने के लिए पटवारी ने घोषणा की कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में एक लाख सोशल मीडिया वॉरियर तैयार करेगी। हर पंचायत में एक सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया जाएगा, ताकि व्हाट्सएप ग्रुप्स और अन्य डिजिटल माध्यमों से कांग्रेस अपनी बात प्रदेश के 8 करोड़ लोगों तक पहुंचा सके।

PunjabKesari

भाजपा की विचारधारा पर हमला करते हुए पटवारी ने कहा, देश का प्रधानमंत्री हिंदू है, मुख्यमंत्री हिंदू है, फिर भी कहा जाता है कि हिंदू खतरे में है। यह बात एक बड़ा धोखा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की विचारधारा से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस को एकजुट होना पड़ेगा और सोशल मीडिया पर कड़ा उत्तर देना होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि हिंदू सम्मेलन बुलाकर वास्तव में हिंदुओं को ही डराने का काम किया जा रहा है।

जीतू पटवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर भी तीखे तंज कसे। उन्होंने शिवराज सिंह चौहान के बारे में कहा कि "वे रील अच्छी बनाते हैं", जबकि डॉ. मोहन यादव को उन्होंने "अभिनंदन मुख्यमंत्री" करार दिया। पटवारी ने कहा कि वे ओरिजिनल मुख्यमंत्री नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा केवल भाषण और विज्ञापनों तक सीमित है और उसे किसानों की परेशानियों की कोई चिंता नहीं है।

कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाते हुए पटवारी ने कहा कि 2028 में कांग्रेस के नेतृत्व में किसान की सरकार बनेगी। इसके लिए पंचायत स्तर पर कमेटियों का गठन किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस अब गाँव-गाँव जाकर अपनी जड़ें मजबूत करेगी और सरकार की विफलताओं को जनता के सामने बेनकाब करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News