नमाज छोड़ बचाई बछड़े की जान, घंटो चला रेस्क्यू, देखें फोटो

7/8/2020 12:17:04 PM

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर में एक बार फिर हिन्दु-मुस्लिम एकता और इंसानियत की मिसाल देखने को मिली। जहां पानी से भरे कुएं में गिरे गाय के बछड़े को मुस्लिम औऱ हिन्दु युवकों ने मिलकर बाहर निकाला और उसकी जान बचाई।

Hindu-Muslims saved the life of a calf, hindu, muslims, chhatarpur, Madhya Pradesh, punjab kesari

जानकारी के मुताबिक छतरपुर शहर के बीचों-बीच महारानी लक्ष्मी बाई गर्ल्स स्कूल के पास बने एक पुराने पानी से भरे कुएं में गाय का बछड़ा गिर गया था। जो काफी देर तक पड़ा रहा लेकिन किसी ने निकालने या बचाने की हिमाक़त नहीं दिखाई। वहीं पास में रहने वाले स्टूडियो संचालक और समाजसेवी रफ़त खान को जब इसकी  जानकारी मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुँचे और अपने मित्रों को सहयोग के लिए बुलाया। जिसके बाद सभी ने मिलकर घंटों रेस्क्यू किया और कड़ी मशक्कत के बाद बछड़े को कुएं से बाहर निकाला।

Hindu-Muslims saved the life of a calf, hindu, muslims, chhatarpur, Madhya Pradesh, punjab kesari

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो सभी लोगों की मेहनत और लोकल रेस्क्यू से बछड़े को सकुशल बचा लिया गया। लेकिन अग़र जरा भी देर हो जाती तो जान बचाना मुश्किल हो जाता। कुएं में गिरने और काफी देर पानी में पड़े रहने से बछड़ा काफी घायल और थक गया था। सबने मिलकर एक युवक को कुएं में उतारकर बछड़े को रस्सी का फंदा बनाकर बांधा और उसके मुंह को पानी से ऊपर उठाएं रखा, ताकि बछड़ा सांस लेता रहे। और फिर बछड़े को सकुशल कुएं से बाहर निकाला गया। अंततः उसे निकाल लिया गया।

Hindu-Muslims saved the life of a calf, hindu, muslims, chhatarpur, Madhya Pradesh, punjab kesari

रेस्क्यू टीम में रफत खान, मनु राजा, अंकित सहित और अन्य कई लोग शामिल रहे। बछड़े के सकुशल निकलने के बाद सभी उछाल पड़े और एक-दूसरे का शुक्रिया अदा करने लगे और फिर बछड़े का प्राथमिक इलाज के बाद उसे छोड़ दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News