भोपाल में गौमांस मामले में हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश, महापौर के निवास पर हंगामा, इस्तीफे की तेज हुई मांग
Wednesday, Jan 21, 2026-03:30 PM (IST)
भोपाल (इजहार खान) : राजधानी भोपाल में 26 टन गौ मांस मिलने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इसे लेकर हिंदूवादी संगठनों का विरोध प्रदर्शन कम होने का नाम नहीं ले रही है। मामले में एक ओर जहां SIT जांच कर रही है, वहीं दूसरी ओर संगठन महापौर मालती राय के इस्तीफे की मांग करते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी राजधानी भोपाल में महापौर के सरकारी आवास में बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे। जहां उन्होंने मालती राय के निवास के बाहर लगे पोस्टर फाड़े साथ ही नेम प्लेट पर कालिक पोती।

प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल के विभाग संयोजक का कहना है कि आखिर असलम चमड़ा और अन्य के ऊपर एफआईआर दर्ज क्यों नहीं की गई। मामले में असलम चमड़ा को जमानत किस आधार पर मिली आखिर किस धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। जब हिंदू संगठनों ने गाड़ी को पकड़ा था तो फिर बिना सैंपल रिपोर्ट गाड़ी को किसके कहने पर छोड़ा गया। SIT के गठन तो कर दिया गया है जिसके लिए सरकार का धन्यवाद है लेकिन हम यहां भोपाल महापौर के इस्तीफे के लिए आए हैं।

वही मामले पर एसीपी अंकिता खातरकर ने कहा कि प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन की अनुमति नहीं ली है। अनुमति के अभाव में वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

