भगवा ध्वज हटाने को लेकर चांद सीएमओ के खिलाफ हिंदू उत्सव समिति ने खोला मोर्चा
Wednesday, May 11, 2022-01:25 PM (IST)

छिंदवाड़ा (राहुल सिंह): छिंदवाड़ा जिले के अंतर्गत आने वाली नगर परिषद चांद में चेत्र नवरात्र एवं हिंदू नववर्ष के पावन पर्व पर हिंदू संगठनों की ओर से पूरे चांद नगर को भगवा झंडा एवं तोरण से सजाया गया था। चांद सीएमओ दिशा डेहरिया द्वारा बिना किसी सूचना के चांद नगर में अपने निजी घरों एवं दुकानों पर लगे भगवा झंडे को अचानक हटा दिया। जिसे लेकर चांद नगर में लोगों में आक्रोश फैल गया था। जिसको लेकर आज हिंदूवादी संगठनों ने चांद नगर पालिका सीएमओ दिशा डेहरिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
मुख्यमंत्री के नाम थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
हिंदूवादी संगठनों ने बाजार चौक से चांद थाना तक पैदल मार्च कर चांद सीएमओ के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम चांद थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। हिंदूवादी संगठनों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि तीन दिन के अंदर चांद सीएमओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित नहीं किया गया को हिंदूवादी संगठन सड़क पर उग्र आंदोलन करेगा।