कैदियों से महामहिम का स्नेह! MP के पहले राज्यपाल जो केंद्रीय जेल पहुंचे

10/23/2021 5:08:20 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल शनिवार को केंद्रीय जेल इंदौर पहुंचे। जहां उन्होंने बंदियों को संबोधित करते हुए उन्हें समझाईश भी दी। वही जेल प्रशासन ने बकायदा जेल मैन्युल को ध्यान में रखते हुए राज्यपाल का स्वागत नियमों के तहत किया। बता दें कि राज्यपाल मंगू भाई पटेल पहले ऐसे राज्यपाल है जो इंदौर कि केंद्रीय जेल में पहुंचे।

PunjabKesari

उन्होंने कार्यक्रम के संबोधन में कहा कि जेल में मानवता की दृष्टि से सुविधाएं होनी चाहिए। वही राज्यपाल ने बंदियों को अपने संबोधन में कहा कि आप सभी जेल में एक छोटी सी भूल के चलते समय गुजार रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंसान का एक मिनिट या एक सेकंड का गुस्सा जीवन बर्बाद कर देता है।

PunjabKesari

वही उन्होंने बंदियों को बताया कि स्वामी विवेकानंद ने कहा है कि अपना जीवन लेने के लिए नहीं है, देने के लिए है। आशा करता हूं कि सभी स्वयं को बेहतर बनाने के लिए प्रयास करते रहेंगे और चार दिवारियो के बाहर जाकर समाज और देश के प्रति ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के साथ जीवन को सार्थक बनाये।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News