कुछ ही देर में राजस्थान की राजनीति का पारा बढ़ा आए नरोत्तम मिश्रा, जानिए कैसे...
Saturday, Nov 12, 2022-11:05 AM (IST)

उदयपुर/भोपाल: अपनी धारदार राजनीति से मध्यप्रदेश के सियासी हल्कों में खलबली पैदा करने वाले गृह मंत्री नरोत्तम (home minister narottam mishra) अब प्रदेश के बाहर भी राजनीतिक फिजाओं को बदलने का काम करने लगे हैं। इसकी बानगी उस वक्त देखने को मिली, जब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (home minister of madhya pradesh) एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने उदयपुर (udaipur) पहुंचे थे। इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने सिटी पैलेस (city palace) में मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ (lakshyaraj singh mewar) से मुलाकात कर मेवाड़ की सियासत (politices of mewar) का पारा बढ़ा दिया।
महाराणाओं के गौरवशाली इतिहास से रूबरू हुए गृह मंत्री
गृहमंत्री और लक्ष्यराज सिंह के बीच काफी देर तक बातचीत हुई। इससे पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सिटी पैलेस म्यूजियम में जाकर मेवाड़ के महाराणाओं के गौरवशाली इतिहास, कला, संस्कृति से रूबरू हुए। पिछले एक माह में राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल और एमपी के गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा की लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से मुलाकात की सियासी गलियारों में चर्चा है। हालांकि लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने इन सभी मुलाकातों को शिष्टाचार भेंट बताया है।
बंगाल-उत्तर प्रदेश में दिखा चुके हैं कमाल
यहां गौरतलब यह है कि भाजपा (bjp) के लिए अब तक उत्तरप्रदेश और पश्चिम बंगाल (UP and bengal) में मिली अलग अलग चुनावी चुनौतियों पर नरोत्तम मिश्रा पूरी तरह खरे उतरे हैं। इस दौरान वो अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में अपनी पार्टी को खासी बढ़त दिलाकर हाईकमान की नजरों में आए थे। फिलहाल नरोत्तम मिश्रा, गुजरात चुनाव (gujarat election 2022) में भाजपा के लिए प्रचार कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के बाहर उनकी बढ़ती सक्रियता को उनके बढ़ते हुए कद से जोड़ा जा रहा है।