नियमित नौकरी और सैलरी को लेकर होमगार्डस का धरना, कहा- जवान कब तक ''स्वयंसेवी'' बने रहेंगे
Monday, Jan 27, 2020-05:41 PM (IST)

भोपाल: मध्यप्रदेश के होमगार्ड जवानों ने सोमवार को भोपाल में विभागीय मुख्यालय पहुंचकर धरना-प्रदर्शन शुरू किया। होमगार्ड्स एमपी होमगार्ड सैनिक नियम 2016 निरस्त करने और नियमित नौकरी और पुलिस की तरह वेतन और सुविधाओं की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं होमगार्ड मेडिकल फिटनेस टेस्ट के भी खिलाफ हैं। वहीं रोटेशनल प्रणाली को समाप्त करने की मांग उठाई गई है।
भोपाल के होमगार्ड मुख्यालय के सामने हो रहे इस धरने में प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार 1 फरवरी से एक नया आदेश लागू करने जा रही है। इसमें होमगार्ड्स को सिर्फ 10 महीने काम मिलेगा और 2 महीने घर बैठना होगा। इनका आरोप है कि विभाग उनके साथ भेदभाव कर रहा है।
अधिकारी भी यही काम करते हैं। लेकिन उन्हे तमाम सुविधाएं दी जाती हैं, लेकिन होमगार्डों सुविधाएं तो दूर की बात है लेकिन राज्य कर्मचारी का दर्जा तक सही तरीके से नहीं दिया जाता। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं तो उनका आंदोलन भूख हड़ताल तक जाएगा।