भाजपा नेता के बेटों की गुंडागर्दी, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

Friday, Jun 09, 2023-05:29 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर के खजराना में बीजेपी नेता के बेटों पर पुलिस ने मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। तीन दिन पहले हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें बीजेपी नेता के बेटे हाथ में पिस्टल लेकर दुकानदारों को धमका रहे थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

PunjabKesari

दरअसल मामला खजराना थाना क्षेत्र के झमझम चौराहा मार्केट का है। यहां आसिफ खान की गुडलक नाम से बच्चों की कपड़े की दुकान है। यहां बीजेपी नेता समद लोधी का बेटा सोनू और समीर पहुंचा था। जहां गाड़ी खड़ी करने की बात को लेकर विवाद हुआ और समद समीर और सोनू हथियार और पिस्टल निकाल कर व्यापारियों को डराना धमकाना और मारपीट करना शुरू कर दिया। लाइव सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

PunjabKesari

वहीं आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें समीर हाथ में पिस्टल लेकर दिखाई दे रहा है। केस दर्ज करने के बाद सोनू और समीर इलाके से फरार हो गए थे। पुलिस ने अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News