सीधी जिले में भीषण सड़क हादसा, बाघड़ मोड़ के पास पलट गई बस, 10 लोग घायल

Friday, Aug 09, 2024-08:00 PM (IST)

सीधी। (सूरज शुक्ला): मध्य प्रदेश के सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना बाघड़ मोड़ के पास तेज रफ्तार होने की वजह से यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे बस में बैठे 10 यात्री घायल हुए हैं। हनुमानगढ़ से रीवा जा रही बस जैसे ही बाघड़ मोड़ के पास पहुंची तेज रफ्तार होने की वजह से पलट गई जिसकी वजह से 10 यात्री घायल हो गए हैं।

PunjabKesari
 जैसे ही इस घटना की जानकारी रामपुर नैकिन तहसीलदार को हुई हादसे की गंभीरता को समझते हुए वे स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचवाया। जैसे ही बस हादसा हुआ घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई, वहीं ग्रामीणों ने इसकी जानकारी 108 एंबुलेंस को दी। जानकारी मिलते ही 108 एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को उपचार केंद्र पहुंचाया गया, यह घटना शुक्रवार शाम की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News