मऊगंज में गोवंश को बचाने में फिसल गई बाइक, हादसे में पति की हुई मौत पत्नी घायल
Monday, Oct 14, 2024-11:47 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_10image_23_45_582962813holikop.jpg)
मऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में पूर्वा गांव में गोवंश को बचाने के चक्कर में बाइक बेकाबू होकर फिसल गई ,आपको बता दें कि इस हादसे में युवक की मौत हो गई है और उसकी पत्नी और दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हैं। जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
घटना सोमवार रात की है सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी। इस घटना में उमाशंकर कुशवाहा की मौत हो गई है उमाशंकर की पत्नी सीमा कुशवाहा घायल है, इसके साथ ही दो बच्चियां भी घायल हैं यह सभी सुकुलगवा गांव के रहने वाले हैं।