बीच सड़क पति-पत्नी में जमकर चले लात-घूंसे और मुक्के, हाईवोल्टेज ड्रामे का वीडियो वायरल
Thursday, Jan 22, 2026-10:49 AM (IST)
मुरैना (रोहित शर्मा): जिले में पति-पत्नी के आपसी विवाद ने बीच सड़क पर सनसनीखेज रूप ले लिया। मामूली कहासुनी देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई, जहां दोनों ने सार्वजनिक स्थान पर एक-दूसरे पर जमकर हाथापाई की।
घटना जोरा थाना क्षेत्र के पुराने बस स्टैंड के सामने की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क पर अचानक पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हुआ और कुछ ही देर में मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे, जबकि किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया।
मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पति और पत्नी दोनों ही एक-दूसरे पर आक्रामक तरीके से हमला कर रहे हैं। सड़क पर हो रहे इस हाईवोल्टेज ड्रामे से कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ।
फिलहाल मामले में पुलिस की भूमिका और किसी शिकायत की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस के संज्ञान लेने की संभावना जताई जा रही है।

