शहडोल में दर्दनाक हादसा, कोयला खदान धंसने से पति पत्नी की मौत

Monday, Feb 17, 2025-03:15 PM (IST)

शहडोल (कैलाश लालवानी) : शहडोल जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अवैध कोयला खदान की मिट्टी धसकने से पति पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। पति पत्नी अवैध कोयला खदान में कोयला लेने गई थे, कोयला निकालने के दौरान अचानक कोयला खदान की मिट्टी धसक गई, जिसकी चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। माता-पिता की मौत के बाद परिवार में बची 5 बेटियों का रो रो कर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक, जिले के बुढार थाना क्षेत्र के ग्राम धनगंवा निवासी ओंकार यादव अपनी पत्नी के साथ चुनहा गड़ई नाला के पास अवैध कोयला खदान में कोयला लेने गए थे, इसी दौरान कोयला निकलते समय अचानक कोयला खदान धसक गई,  जिससे उसके चपेट में आने से मिट्टी के ढेर में दब गए। घंटों मिट्टी में दबे रहने के कारण दम घुटने से मौत हो गई, मामले की जानकारी लगने पर मौके पर पुलिस अधिकारी और प्रशानिक अधिकारी पहुंच कर मौका मुआयना किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News